हरिद्वार

एसडीएम ने मारा प्रेम राइस मिल में छापा, भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद

एसडीएम अजयवीर सिंह ने प्रेम राइस मिल को किया सीज, टीम को दिए जांच के आदेश

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में सरकारी गले की दुकान से लगातार कालाबाजारी का खेल-खेला जा रहा है, वहीं गरीबों को सरकारी गले की दुकान से सरकारी अनाज तो छोड़ो समय रहते राशन डीलर अपनी दुकान में भी नहीं खोल रहे हैं, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं आज सुबह हरिद्वार जिले में इस कालाबारी की सूचना पर एसडीएम अजयवीर सिंह ने बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल में छापा मारा, वहीं भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद देख एसडीएम के भी होश उड़ गए, छापे लगने की सूचना पर और भी राइस मिल संचालकों में हड़कंप मच गया।

वही इस बाबत पर एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि बहुत दिन से सूचना मिल रही थी सरकारी अनाज को लेकर कालाबाजारी का खेल चल रहा है, जिसमें आज बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल में छापा मारा। उन्होंने बताया कि प्रेम राइस मिल में छापे के दौरान भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद किया गया है, और कार्रवाई करते हुए गोदाम को चसीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, और संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर टीम को जांच के आदेश दे दिए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इतना भारी मात्रा में चावल किस सरकारी गले की दुकान से सप्लाई हुआ है, उसके विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान छापा मारने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेश, आशीष ममगाई, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी व मंडी सहायक अजय भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button