हरिद्वार

वरिष्ठ समाजसेवी वीर प्रताप चौहान ने गरीब असहाय लोगों में गरम जरकिनें की वितरित

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। जनवरी की कड़क सर्दी और बारिश ने कपकांपने वाली सर्दी को दस्तक दे दी है। और लगातार दो दिन से हो रही बारिश व शीतलहर ने आमजन को घर में कैद करने को मजबूर कर दिया है। वही सबसे ज्यादा कपकांपने वाली सर्दी की मार फुटपाथ, जुग्गी पट्टी में गुजारा करने वाले गरीब, असहाय लोग सहने को मजबूर है। लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो गरीब, असहाय लोगों के लिए सदैव मसीहा बनकर आते हैं। और समय-समय पर गरीब असहाय व कमजोर लोगों में दान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आज भी इस कड़कड़ाती सर्दी में वरिष्ठ समाजसेवी वीर प्रताप चौहान गरीब, असहाय लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने हर की पौड़ी क्षेत्र में 276 गरम जरकिनें गरीबों में वितरित की है। वहीं कलियर शरीफ में भी जाकर उन्होंने गरम जरकिनों का वितरण किया है। वरिष्ठ समाजसेवी वीर प्रताप चौहान ने बताया कि गरीबों की सेवा करने में जो आनंद है वह किसी भी कार्य में नहीं है। और हृदय से की गई गरीबों की सेवा से पुण्य की प्राप्ति भी होती है और इससे ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्य गरीबों के लिए करने की बात कही है। इस पुण्य कार्य में जय चौहान, जितेंद्र सिंह, अमित कुमार, वीर प्रताप चौहान के पुत्र पृथ्वीराज चौहान ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपको यह भी बतादें कि वरिष्ठ समाजसेवी वीर प्रताप चौहान ग्राम पंचायत सुल्तानपुर माजरी गांव जमालपुर खुर्द बहादराबाद प्रधान पद के उम्मीदवार भी हैं। जो सदैव ग्राम वासियों के हितों की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ उनके सुख दुख में खड़े रहते हैं। और ग्राम वासियों की समस्याओं को अपनी समस्या समझ कर एवं समस्याओं का समाधान निकालने के लिए दिन रात तत्पर कार्य करते रहते हैं।

Related Articles

Back to top button