हरिद्वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य व शतायु होने की मांगी दुआएं: शबनम जहाॅ

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में हैं। उनकी गिनती प्रसिद्ध प्रधानमंत्रियों में होती है। उनके नेतृत्व में G20 समिट के आयोजन ने देश को एक नई पहचान दी है तो वही चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग ने विश्व में भारत की ताकत का लोहा माना है। यह उक्त विचार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरिद्वार विभाग संयोजिका व भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन की उत्तराखंड प्रदेश मंत्री (महिला मोर्चा) शबनम जहाॅ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित संगठन सदस्यों के समक्ष अपने संबोधन में कहे हैं। उन्होंने जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, अपार ऊर्जा के स्त्रोत, प्रभावशाली कार्यसाधक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में विकास और विश्व कल्याण की भावना से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत को सक्षम नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित किया है। शबनम जहाॅ ने कहा कि अपने निर्णायक नेतृत्व और दूरदर्शिता से भारत को विश्व पटल पर विकास और प्रगति का पर्याय बनाने वाले देश के सर्वप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई कल्याणकारी योजनाएं चला कर देश के हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाया है। आयुष्मान कार्ड योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योजति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम किसान योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि जैसी सभी योजनाओं ने देश की जनता को राहत पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नए भारत के शिल्पकार, विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रति संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों और महिलाओं के लिए भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुकन्या समृद्धि आदि योजनाएं निकालकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाकर उन्हें मजबूत बनाने का कार्य भी किया है। वही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन की सदस्यों ने मोहल्ला मैदानियन, ज्वालापुर स्थित रोशन अली पीर बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर फूल पेश किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं शतायु होने की दुआएं भी की है। इस अवसर पर भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन (महिला मोर्चा) महानगर अध्यक्ष नरगिस अंसारी, महानगर संगठन मंत्री सलमा शाह, सोनम शाह, मीर ज़हां, शारदा खातून, संजीदा, जहीरा, खुशी, मुस्लिम पसमांदा संगठन जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button