हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आज विधानसभा रानीपुर भाजपा प्रत्याशी विधायक आदेश चौहान ने घर-घर जा कर अपने लिए वोट मांगे तथा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यों का प्रचार भी किया। बहादराबाद के पीठ बाजार, शिव विहार, लक्ष्मी विहार फेस-1, फेस-2, इंद्रा बस्ती आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। जिस प्रकार से अपने विधायक कार्यकाल में बहादराबाद में एक आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, 40 लागत की पेयजल योजना की स्वीकृति व पीएसी हॉस्पिटल को सीएससी में कन्वर्ट कराया जिसका बजट लगभग 6 करोड़ था।
इसके अलावा सभी क्षेत्रों में बेहतर सड़क, बिजली व पानी की व्यवस्थाओं पर वोट मांग रहे है। जनसम्पर्क में नीरज प्रधान, संजय प्रधान, अनिल चेयरमैन सहकारी समिति, अमित चौहान, नरेश वर्मा मंडल उपाध्यक्ष, विरेन्द्र बोरी पूर्व मंडलाध्यक्ष, सुनील कुमार मंडल महामंत्री, सोम प्रकाश धनकर, हिमांशु चौहान, चेतन चौहान, धर्मेंद्र, अंकित श्रीवास्तव, शौभित चौहान, दीपांकर चौहान, अर्जुन चौहान व राजकुमार चौहान मौजूद रहे।