9 अप्रैल से शुरु होने वाले नव संवत का नाम काल युक, किन-किन राशियों पर है शुभ: विकास जोशी
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आचार्य विकास जोशी नारायण ज्योतिष संस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रैल से शुरु होने वाले नव संवत का नाम काल युक हे, इसके राजा मंगल ओर शनि मंत्री हे, इस कारण से नव संवत मे आर्थिक उन्नति देश ओर समाज मे दिखने को मिलेगी। परन्तु कूटनीति ओर राजनितिक विरोध, धर्म युद्ध व पड़ोसी देशो के साथ परस्पर प्रेम मे कमी देखी जाएगी। सामान्य रूप से संवत का स्वाभाव क्रोधी हे ओर इस बार के नवरात्र भी जो की चेत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से प्रारम्भ होने वाले है उसमे भी माता की सवारी घोड़ा रूप मे अंकित है, जिसमे सामान्य रूप से मानते हे की सिंह, हाथी हंस आदि वहन समृद्धि युक्त होते है घोड़े पर सवार हो माता इस बार धरती पर आएगी तो यह भी बहुत शुभ लक्षण नही माने गये है ज्योतिष के अनुसार।
नवसम्वत पर विवहा योग भी बहुत ही कम हे जिसका करण बार बार गुरु तथा शुक्र का अस्त होना है। कुल संख्या विवह योग की मात्र 57 है। नवसम्वत की शुरवात मे 3 बेहद शुभयोग बनते दिख रहे है।। शाश महापुरुष योग , अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग।। नवसम्वत पर सभी 12 राशियों के लिए कुछ ना कुछ शुभ है।।
मेष, मिथुन, सिंह, धनु के लिए यह सम्वत बेहद शुभ रहेगा अन्य राशियों के लिए सामान्य मकर, कुम्भ, मीन पर शनि साढ़े साती, वृषिक, कर्क राशि वालों पर धाइया का प्रभाव रहेगा।