हरिद्वार

श्यामपुर थाना पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, की कार्यवाही

राजेश कुमार उत्तराखण्ड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें जिले के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं बाहरी राज्यों से आकर रह रहे लोगों का सत्यापन किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। जिस क्रम में आज श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में चंडी घाट माजरा की बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया गया
किराए पर रह रहे लोगों के सत्यापन के दौरान श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा डोर टू डोर जाकर आवश्यक जानकारी लेते हुए दस्तावेज आदि की जांच की गई। वहीं श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गए आदेशों का पालन करते हुए श्यामपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों में बाहरी राज्यों से आकर रह रहे लोगों के सत्यापन अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें दुकानों पर काम कर रहे कर्मचारी, घरेलू कर्मचारी, ठेली फड़ या अन्य कार्य कर रहे लोगों के आवश्यक दस्तावेज आदि की जांच की जा रही है। वहीं कई जगह ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है श्यामपुर थाना क्षेत्र चंडी घाट माजरा आदि बस्तियों में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की जा रही है। जिसमें मूल निवास, आधार कार्ड, आदि की जांच की गई। वहीं पुलिस द्वारा सत्यापन की खबर मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया
सत्यापन की कुल संख्या 455 रही। तो वहीं 16 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं, श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी सत्यापन अभियान जारी रहेगा। वहीं सत्यापन अभियान के दौरान 15 संदिग्ध व्यक्तियों के पास दस्तावेज नहीं पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वहीं श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा मकान मालिक एवं दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी कमरा किराए पर देने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं, किसी भी कर्मचारी या किरायेदार का सत्यापन नहीं पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Back to top button