गायत्री मंदिर में पूजा एवं दीपदान के माध्यम से नववर्ष का आध्यात्मिक शुभारंभ हुआ
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूडकी। गायत्री शक्तिपीठ सिंचाई विभाग कॉलोनी स्थित नववर्ष-2022 का भव्य शुभारंभ दीपमालायें प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंडित दीपक भारद्वाज ने बताया दीपदान के माध्यम से वर्ष-2022 का आध्यात्मिक शुभारंभ करते हैं। परमात्मा हम सभी को श्रेष्ठ कर्म करने की शक्ति प्रदान करें। हम सभी के हित में कार्य करें। गायत्री परिवार का जो मूलभूत उद्देश्य है, वह “मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग का अवतरण” स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन और सभ्य समाज उसके लिए हमारी यह संस्था प्रयासरत है। आज के दिन हम राष्ट्र और समाज को श्रेष्ठ और समुन्नत बनाने के लिए मिलकर कार्य करेंगे इसका संकल्प लेते हैं। हम बदलेंगे, युग बदलेगा यह नारा हम सभी के जीवन में चरितार्थ हो ऐसी कामना करते हैं। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ मेयर गौरव गोयल, पूर्व राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, महेंद्र काला, प्रदोष सिंघल, सतीश कुमार वैश्य, धर्मपाल त्यागी, पंकज गुप्ता, अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।