कलियर उर्स की व्यवस्थाओं का एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने लिया जायजा
सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। हरिद्वार के कलियर पिरान में उर्स का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें दूर दूर से लाखों लोग उर्स में शामिल होने पहुंचते हैं। वहीं उर्स के दौरान यहां विशाल मेला लगाया जाता है जिसमें कई तरह के झूले व तरह तरह के खाने के स्टाल व अन्य सामानों की दुकानें सजी हुई हैं। वहीं विश्व में प्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ दरगाह में भव्य उर्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें इस वर्ष भी उर्स शुरू हो चुका है। जिसमें लाखों लोग दरगाह में माथा टेकने आते हैं व उर्स का आनन्द लेते हैं। वहीं भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल द्वारा पुलिस टीम के साथ कलियर में पहुंच कर दरगाह क्षेत्र का जायजा लिया गया, व मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत अधिकारीयों को भी निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मेले को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, व उर्स मेले में आने वाले सभी लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि मेले को सकुशल संपन्न कराने में अपना योगदान दें। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उर्स मेले की दरगाह कमेटी के सभी सदस्यों को एवं सभी जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।