हरिद्वार

शांतिकुंज में स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार शिविर

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। भारत स्काउट एवं गाइड उत्तराखण्ड इकाई में एक स्वतंत्र जनपद के रूप में मान्यता प्राप्त शांतिकुंंज में पाँच दिवसीय स्काउट गाइड का राज्यपाल पुरस्कार जाँच शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में 19 गाइड व 14 स्काउट प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, प्राथमिक चिकित्सा आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं जाँच होगी। शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए गायत्री विद्यापीठ की प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती शेफाली पण्ड्या ने कहा कि स्काउट/गाइड का लक्ष्य राष्ट्र के लिए अच्छे नागरिकों का निर्माण करना हैं। उन्होंने कहा कि युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी के दिव्य सपनों का सभ्य एवं सुसंस्कृत भारत के निर्माण में बच्चों को बाल्यावस्था से ही तैयार करने के लिए प्रेरित करते रहें। इसी आदर्श को अपनाते हुए गायत्री विद्यापीठ में पाठ्यक्रम के इतर विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित होती हैं। श्रीमती पण्ड्या ने स्काउट गाइड की संगठन की संरचना व सम्पूर्ण गतिविधियों की जानकारी दी।

जिला मुख्यायुक्त, युगनिर्माण स्काउट-गाइड संगठन जनपद शांतिकुंज के श्री सीताराम सिन्हा, प्रादेशिक संगठन आयुक्त वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, गाइड विभाग की लीडर ऑफ द कोर्स श्रीमती कल्पना धामी, नरेन्द्र ठाकुर आदि अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त नरेन्द्र सिंह, विनय कुमार शर्मा, चण्डीप्रसाद रतूड़ी, सूर्यनाथ यादव, श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती आराधना शर्मा, सुश्री नीती मंथन्कर एवं प्रादेशिक प्रशिक्षक अस्सुद्दीन आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त, शांतिकुंज मंगलसिंह गढ़वाल ने किया।

Related Articles

Back to top button