हरिद्वार

हरिद्वार धर्मनगरी में नहीं थम रहा अवैद्य शराब का कारोबार

चर्चा: चाय की दुकान पर सरेआम बिक रही शराब, कोन जिम्मेदार?

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में पिछले काफी समय से अवैध शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है, जहां एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के दावे कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर धर्म नगरी हरिद्वार में अवैद्य नशे के कारोबार के साथ ही शराब का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। जिससे पतित पावनी मां गंगा की मर्यादा को भी तार तार किया जा रहा है। शहर में चर्चा है की हरिद्वार जो कि तीर्थ नगरी होने के कारण यहां शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे मां गंगा की मर्यादा बनी रहे।
लेकिन उसके बावजूद कोतवाली हरिद्वार नगर में पिछले काफी समय से खड़खड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, और तो और कई बार गंगा घाटों के आस पास शराब पीते देखे गए हैं। जिससे लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, सवाल यह उठता है कि जब यहां शराब पूर्ण रूप से प्रतिबंध है तो उसके बावजूद खड़खड़ी भूपतवाला क्षेत्र में शराब बेचने का काम किसके आदेश से चल रहा है। वहीं चर्चा है की खड़खड़ी पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर ही चाय की दुकानों पर व आस पास की गलियों में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सरेआम शराब का कारोबार करने वालों में कानून का कोई डर नहीं रहा, जिससे बेखौफ शराब बेचने का काम किया जा रहा है, जबकि जिन स्थानों पर अवैध शराब का कारोबार चल रहे हैं वहां से खड़खड़ी पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर है। जिले के उच्च अधिकारियों को जल्द ही शराब कारीबारियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे पतित पावनी मां गंगा की मर्यादा भी बनी रहे।

Related Articles

Back to top button