लक्सर

दिन दिहाड़े युवक पर फायर करने वाला आरोपी चढ़ा लक्सर पुलिस के हत्थे

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने दिन दिहाड़े युवक पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही आरोपी के कब्जे से दो जिंदा कारतूस सहित एक तमंचा भी बरामद किया है। आपको बात दे कि लक्सर बस स्टेण्ड के पास बीती 6 अक्टूबर को आरोपी ने जान से मारने की नियत से एक युवक के ऊपर फायर झोंक दिया था जिसमे युवक की बाल बाल जान बची थी। लक्सर पुलिस तभी से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास कर रही वही आरोपी लागतार पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था जहां आज लक्सर पुलिस की टीम को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी को लक्सर क्षेत्र से दो जिंदा कारतूस सहित एक अवैध तंमचे के साथ गिरफ्तार कर लिया जो फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था शातिर आरोपी विशाल उर्फ काली पुत्र सडू उर्फ सेठपाल लक्सर के खेड़ी कला गांव का रहने वाला है। जिसे पुलिस ने माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा है। पुलिस टीम में तजर्रार एसआई हरीश गैरोला, कांस्टेबल जगत सिंह, कांस्टेबल कपिल देव आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button