लक्सर
कर्नाटक व्हीलचेयर लीग में आफताब अंसारी का चयन
बैंगलोर में होने वाली KWPl में अपनी व्हीलचेयर क्रिकेट का दिखायेंगे हुनर
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील क्षेत्र के बसेड़ी खादर गांव निवासी दिव्यांग खिलाड़ी आफ़ताब अंसारी का चयन कर्नाटक व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में हुआ है। जिससे उनके परिवारजनों और गांव के साथ साथ क्षेत्र के दिव्यांग खिलाड़यों में भी हर्ष का माहौल है। बता दे 6 टीम्स की प्रितियोगिता में आफ़ताब अंसारी चंडीगढ़ लायंस की ओर से खेलेगे आफ़ताब अंसारी का चयन 6 टीम्स के ऑक्शन में, पूरे भारत से 200 दिव्यांग खिलाडियों में से चंडीगढ़ लायंस की टीम ने खरीदा हैं। जहा अब आफ़ताब अंसारी आगामी 10 दिसंम्बर से बैंगलोर में होने वाली KWPl में अपनी व्हीलचेयर क्रिकेट का हुनर दिखायेंगे। आफ़ताब अंसारी का कहना है वह पूरी हिम्मत के साथ खेलेगें और जीत हासिल करेंगे जिसके लिए वह पूरी तरह से मैदान में तैयार हैं।