महिला को चाकू की नोक पर लूटने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 5 दिन पूर्व जेल से आया था बाहर
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। बसन्त विहार अंतर्गत पॉश इलाके मोहित विहार में एक महिला से चाकू की नोक पर गले से सोने की चैन,घर में रखे गहने व नगदी लूटने वाले शातिर अभियुक्त को बंसत विहार पुलिस द्वारा कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त पांच दिन पूर्व ही लूट व चोरी के अपराध में सजा काट जेल से छूट बाहर आया था व चाचा द्वारा घर से निकाल देने पर आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभियुक्त द्वारा आदतन महिला को लूटने का प्लान बनाया था। अभियुक्त से पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है,जिसमे से उसके द्वारा 5 हज़ार रुपये खाने पीने ,अय्याशी में उड़ा दिए गए। पुलिस कप्तान ने बताया कि थाना बसन्त विहार अंतर्गत मोहित विहार में कल मंगलवार तड़के लगभग 12 बजकर 45 मिनट पर नम्रता बोहरा पत्नी सुनील कुमार बोहरा के घर पर एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर महिला से 50 हज़ार नगदी व लगभग 7 लाख 30 रुपये के गहने लूट लिए थे। पुलिस टीम द्वारा मामले में छानबीन करते हुए घटनास्थल के आसपास 04 कि0मी0 के दायरे में लगे लगभग 250 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला व पूर्व में चोरी, नकबजनी में जेल गए अभियुक्तों, नशे के आदी व्यक्तियों सहित लगभग 150 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त अभियुक्त के हुलिये से मुखबिरों को सूचित किया,जिसपर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त से मिलता जुलता हुआ एक अभियुक्त अंकित ठाकुर(29)उर्फ गटर पुत्र अनिल ठाकुर निवासी शास्त्री नगर खाल, 369/1 इंदिरानगर, थाना बसंत विहार, 5 दिन पूर्व ही चोरी व लूट की सजा में जेल से छूटकर आया है।जिसपर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के विषय मे जानकारी एकत्रित करते हुए हुए उसके ठिकानों पर दबिश दी गयी किन्तु वह मौके से फरार मिला। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के विषय मे शास्त्रीनगर खाल में रहने वाले उसके चाचा से जानकारी की जिसपर उसने बताया कि अभियुक्त सोमवार को उनकी गैर मौजूदगी में उनके घर पर आया था तथा घर में नहाने के बाद अपने कपडे बदलकर चला गया, जाते समय उसके द्वारा अपने चचेरे भाई को पैसों की तंगी के सम्बन्ध में बताते हुए किसी घटना को अजांम देने की बात कही थी, जिस पर पुलिस द्वारा उसके पुराने दोस्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुऐ उनसे भी पूछताछ की गयी व अभियुक्त की धरपकड़ को लगातार प्रयास करते हुए कल देर रात काली मन्दिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से अंकित ठाकुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से महिला से लूटे गए जेवरात, नगदी व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद भी बरामद किया है।
पुलिस कप्तान ने बताया कि अभियुक्त अंकित चार-पांच दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था व उसके चाचा द्वारा उसे घर से बेदखल करा दिया गया था, जिस कारण उसके पास रहने व खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा इससे पूर्व मोहित नगर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है जिसके चलते वह मोहित नगर केवी गली मोहल्लों से परिचित था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पैसों की किल्लत से जूझ रहा था जिसके चलते उसके द्वारा मोहित विहार में दोबारा चोरी करने की योजना बनाई। अभियुक्त द्वारा चोरी किये गए पैसे में से पांच हज़ार रुपये खाने-पीने और अय्याशी में खर्च कर दिए।अभियुक्त के खिलाफ थाना बसन्त विहार में 7 व कोतवाली ऋषिकेश में एक मुकदमा दर्ज है। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कप्तान द्वारा 10 हज़ार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।