पिरान कलियर

कलियर स्थित सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के जन्म दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

जावेद अंसारी पिरान कलियर प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। कलियर स्थित सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी का जन्म दिन दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद इंतजार व साबिर राणा के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभावसर मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा एवं वरिष्ठ नेता सुराज सेवादल उत्तराखंड (अलीशा ट्रेडर्स) ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के जन्म दिन को इतिहासिक बनाते हुए नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए बड़ी सौगात दी। मोहम्मद इंतजार प्रधान प्रतिनिधि पीरपुरा (अलीशा ट्रेडर्स) पीरपुरा वालों ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आज 21 फरवरी को सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी जी के जन्म दिन को इतिहासिक बनाते हुए एक योजना अनोखी योजना का आरंभ कर नगर पंचायत पिरान कलियर क्षेत्र के चारो गांव पिरान कलियर, मुकर्रबपुर, बेडपुर, महमूदपुर में किसी भी धर्म किसी भी जाति की बेटी की शादी हो उसमे मिलेगा ये सब सामान जेसे छत का पंखा, दीवार घड़ी, प्रेस, मिक्सी, लोहे की बाल्टी, लोहे का तसला, गोल टब, ग्यारह बर्तनो का सेट, दो कुर्सी एक मेज़ वे 1100 रूपए कैश कपड़ों के लिए दिनांक 21/02/2024 से यह सेवा नगर पंचायत पिरान कलियर में सभी के लिए शुरू की जा रही है। जिस किसी भी भाई की बेटी की शादी होगी उसको सुराज सेवा दल व अलीशा ट्रेडर्स की ओर से उपर्युक्त समान दिया जाएगा। मोहम्मद इंतजार ने बताया है कि ये योजना मेरे द्वारा अल्लाह की रजा के लिए तीन वर्षो से ग्राम पीरपुरा में चलाई जा रही है और आज 21 फरवरी 2024 से सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी जी के जन्म दिन के शुभावसर पर नगर पंचायत पिरान कलियर के चारो गांवों के लिए शुरू की गई है। इस अवसर पर बुक्कनपुर प्रधान प्रतिनिधि एवं सुराज सेवा दल के नेता साबिर राणा राव आफताब खां, बुक्कनपुर प्रधान जुल्फुकार अली, पिरान कलियर विधानसभा अध्यक्ष रहीस अहमद, सनववर अंसारी, पूर्व प्रधान बेडपुर राजू, जिशान मिर्जा, मौसम अली, शहरान त्यागी, अकलीम त्यागी, तौकीर आलम (पत्रकार) मनव्वर कुरैशी (पत्रकार) मिस्त्री इमरान, पेंटर सलमान, मिस्त्री फैयाज आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button