पुलिस के हत्थे चढ़ा होमगार्ड पर लोहे की रोड से जानलेवा हमला करने वाला अपराधी
50 हजार का था इनाम घोषित, शोक पूरा करने के लिए चुना अपराध, एक की तलाश जारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली, एसओजी ओर एसटीएफ देहरादून की संयुक्त टीम को मंगलवार रात्रि बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो माह पूर्व रात्रि गश्त में तैनात होमगार्ड के सर पर लोहे की रोड से जानलेवा हमला करने वाले ओर ई रिक्शा को चोरी कर ले जाने वाले अपराधी को ज्वालापुर से गिरफ्तार किया है, साथ ही एक अपराधी की पुलिस तलाश कर रही है दोनों अपराधियों पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित है। वहीं इस बाबत पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि 14 अक्टूबर की रात्रि को कोतवाली रानीपुर से शिवालिक नगर जे०के०टी कलस्टर रात्री गश्त मे तैनात हे०का कुन्दन सिंह व हो०गा विक्रम सिंह को तैनात किया था। उन्होंने बताया कि समय करीब 3.30 प्रातः दोनो कर्मगणों द्वारा चिन्मई चौक से की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा व लाल रंग की स्कूटी मे आने वालो को चैक करने के लिए रोका, दोनो कर्मगण दोनो अज्ञात व्यक्तियो से पूछताछ करने लगे व कर्मगणो द्वारा फोटो तथा आधार कार्ड की फोटो मोबाईल में खीचने लगे। उन्होंने बताया कि पकडे जाने के डर से दोनो ने पुलिस कर्मगणो पर रोड से हमला कर दिया था जिससे होम गार्ड घायल होकर नीचे गिर गया, साथ ही पुलिस वाले का मोबाईल लूटकर चोरी की ई-रिक्शा छोडकर मौके से स्कूटी लेकर फरार गये। इस प्रकार दोनो अज्ञात चोरो के द्वारा दिनांक 14-15.10.2024 को वादी मुकदमा राजेन्द्र सिंह टिबडी रानीपुर हरिद्वार के ई-रिक्शा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में ओर पुलिस कर्मगणो के साथ चैकिंग के दौरान की गयी वारदात के सम्बन्ध मे रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अभियुक्तो की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये व लगातार फरार रहने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दोनों पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि एएसपी सदर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरों का खंगालते हुए 10 दिसम्बर मंगलवार को एसटीएफ देहरादून, रानीपुर पुलिस टीम व एसओजी हरिद्वार द्वारा सूचना पर मोहल्ला कडच्छ से अभियुक्त अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला चमरिया थाना- मण्डावली जनपद बिजनौर उ०प्र हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ कोतवाली ज्वालापुर हरि० उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया है। साथ ही 50 हजार रुपए के ईनामी कुख्यात अपराधी साबिर पुत्र आरिफ नि० अहबाब नगर की पुलिस तलाश कर रही है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शराब पीने ओर अन्य नशा का शोक को पूरा करने के लिए दोनों चोरी की घटना को अंजाम देते थे। वहीं रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है, ओर दूसरे अपराधी की पुलिस तलाश कर रही है।