
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर नगर में बीचो-बीच बना फ्लाईओवर ब्रिज इस समय हादसों को चुनौती दे रहा है। बता दें कि फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर बनी सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं यहां तक की सड़क के अंदर से सरिये भी बाहर निकले हुए हैं, जिसके ऊपर से होकर लगातार भारी वाहनों के गुजरने का सिलसिला जारी है, जो हादसों का सबब बने हुए हैं, बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं पहले भी इस फ्लाईओवर ब्रिज के ऊपर कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिसमें लोग अपनी जान तक गवा चुके हैं लेकिन संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी अनजान बना बैठा है।