खानपुर थाने का चार्ज संभालते ही एक्शन में दिखे थानाध्यक्ष
शराब तस्करों सहित खनन माफियाओ पर खानपुर पुलिस का शिकंजा, खनन के वाहन किए सीज
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार जिले में शराब तस्करों से लेकर खनन माफियाओं ने अवैध रूप से कारोबार चला रखा है, जिसे रोकने में हरिद्वार जिले की पुलिस लगातार कार्यवाही कर शिकंजा कस रही है। वही हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने चार्ज संभालने के बाद कोतवाली प्रभारी सहित थाना प्रभारीयों को सख्त निर्देश दिए हुए है की अवैध रूप से चल रहे कार्यों पर अंकुश लगाया जाए। जिसके अनुपालन में खानपुर थाना पुलिस की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए खनन में प्रयोग पांच ट्रैक्टर ट्रालियों सहित एक जेसीबी मशीन को सीज किया है। बता दे खानपुर थाना पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही के बाद अवैध खनन करने वाले माफिया में हड़कप मचा हुआ है। वही खानपुर थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है की क्षेत्र में अवैध कार्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्षेत्र में अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम में खानपुर थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई रूकम सिंह, एचसीपी जयपाल, कांस्टेबल सुखविंदर कांस्टेबल महावीर सहित कांस्टेबल सुधीर चौधरी आदि शामिल रहे।