हरिद्वार

बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से हुई रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित

आगामी 10 दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्सव प्रतिदिन होगी विशेष पूजा अर्चना

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। अगले 10 दिनों तक लगातार भगवान गणेश की पूजा अर्चना के उपरांत चतुर्दशी को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।‌ गौरतलब है कि जगजीतपुर-जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप राजविहार कालोनी फेज-1 जगजीतपुर कनखल में स्थापित श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्वामी आलोक गिरी महाराज के पावन सानिध्य में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को पूर्ण विधि-विधान भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। पूजन कार्य विद्वान आचार्य पं सोहन चंद्र डोंढरियाल ने संपन्न कराया। वहीं मुख्य यजमान के तौर पर प्रदुम्न सिंह अपनी धर्मपत्नी उमारानी के साथ शामिल हुए। इस मौके पर मंदिर के पुजारी मनकामेश्वर गिरी महाराज ने बताया कि अगले 10 दिनों तक प्रतिदिन भगवान की पूजा अर्चना के बाद गणेश चतुर्दशी को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अलग-अलग यजमानों के द्वारा पूजन संपन्न कराया जायेगा।‌

Related Articles

Back to top button