ज्वालापुर और सिडकुल थाना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, मचा हड़कंप
जाम छलका रहे 63 युवकों के काटे चालान, ढाबों संचालकों पर कार्यवाही सहित 5 वाहन सीज

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली और सिडकुल थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थानो व ढाबों में बैठकर जाम छलका रहे युवकों को सबक सिखाते हुए चालान की कार्यवाही की गई है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल के सख्त निर्देश पर जनपद हरिद्वार में सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के सभी थाना प्रभारीयो को निर्देश दिए हुए हैं।

जिसमें ज्वालापुर पुलिस ने 28 व्यक्तियों को मौके पर पड़कर विधिक कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी और सिडकुल थाना पुलिस ने 35 शराबियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए होटल, ढाबों पर शराब पिलाने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान करते हुए पांच वाहनों को सीज किया है। वहीं छापेमारी की सूचना मिलते ही होटल, ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया।

वही मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार और सिडकुल थाने में तैनात देवेंद्र तोमर ने पुलिस टीम के साथ मिलकर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 15 हजार 750 रुपए संयोजन शुल्क वसूल किया। साथ ही सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 वाहनों को सीज भी किया।











