देहरादून

हरिपुर कलां में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्राम के प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान को सौंपा ज्ञापन

ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में बड़ रही चोरी की घटनाएं चिन्ता का विषय: गीतांजलि जखमोला

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में पिछले काफी समय से चोरी की घटनाओं को लेकर ग्राम के प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जखमोला ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में लगातार चोरी की घटनाओं की खबरे सामने आ रही हैं, जिसको गंभीरता से लेते हुए आज हरिपुर कलां ग्राम प्रतिनिधि मंडल द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि हरिपुर कलां ग्रामपंचायत में किसी भी तरह से बड़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।

Oplus_131072
वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में वाहन चोरी, घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर खुलासा किया होना चाहिए यदि जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तो थाने का घेराव किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। वहीं ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में बड़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर चिन्ता जताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में बाहरी राज्यों से आकर रह रहे लोगों के सत्यापन किए जाने चाहिए व रात्रि में पुलिस की गश्त बढ़नी चाहिए। हरिपुर कलां ग्रामपंचायत के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि प्रेमलाल शर्मा द्वारा अवैध रूप से नशे की रोकथाम हेतु कार्यवाही करने की मांग की गई।
Oplus_131072
वहीं रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने भरोसा दिलाया कि ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में किसी भी तरह से अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों की पुलिस टीम तलाश कर रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटनाओं का खुलासा किया जायेगा। वहीं थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान ने अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में पुलिस का सहयोग करें यदि हरिपुर कलां क्षेत्र में किसी को भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ज्ञापन देने वालों में भाजपा वरिष्ठ नेता मनोज जखमोला, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, उप प्रधान मनोज शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमलाल शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य अनीता गुप्ता, ग्राम पंचायत सदस्य अमृत सिसोदिया, समाज सेवी मधुर शर्मा, डॉ० मीरा राजपूत, आशीष टम्टा, कार्तिक शुक्ला, विक्की नेगी, कोमल राणा, सीमा शर्मा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button