हरिद्वार

बैठक: चारधाम यात्रा को लेकर यातायात पुलिस ने कसी कमर

ऑटो, विक्रम यूनियन के संचालकों के साथ यातायात व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार चारधाम यात्रा के अवसर पर हरिद्वार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे यात्रा के दौरान किसी तरह से कोई असुविधा न हो। वहीं आज बुधवार को हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में हरिद्वार के ऑटो, विक्रम यूनियन के संचालकों के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से बताया गया कि सभी ऑटो विक्रम यूनियन अपने चालकों के सत्यापन अवश्य कराएं, हरिद्वार शहर में लागू वनवे प्लान का पालन करें। अनाधिकृत स्थानों पर वाहन को खड़ा करके अनावश्यक जाम की स्थिति ना होने दे जिससे जिले में आने वाले श्रद्धालुओं यात्रियों को किसी भी तरह से परेशानी न हो। सभी ऑटो विक्रम में रेत लिस्ट चस्पा की जानी चाहिए जिससे जनपद में आने वाले यात्री से किसी भी ऑटो रिक्शा चालक द्वारा मनमानी किराया न वसूला जाए। हरिद्वार शहर में चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं एवं यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए। वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाएं।
जिले में यातायात पुलिस व प्रशाशन द्वारा समय समय पर चिकित्सा कैम्प लगाए जाते हैं सभी यूनियन संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह अपने सभी वाहन चालकों को चिकित्सा कैम्प में भेजकर अपना मेडिकल जांच करवाएं। वहीं गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि चारधाम यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सभी सहयोग करें। वहीं ऑटो विक्रम यूनियन द्वारा पुलिस अधीक्षक यातायात से अपनी समस्याओं को रखा गया। जिसका पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा उचित निराकरण का आश्वासन दिया गया। वहीं चारधाम यात्रा के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। गोष्ठी में सुश्री नताशा सिंह क्षेत्राधिकार यातायात जनपद हरिद्वार, रश्मि पंत एआरटीओ हरिद्वार, जगदीश पंत निरीक्षक यातायात हरिद्वार/रुड़की, हितेश कुमार प्रभारी सीपीयू जनपद हरिद्वार एवं हरिद्वार के समस्त ऑटो विक्रम यूनियन के संचालक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button