देहरादून

हरिपुर कलां में पेय जल की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला एवं वरिष्ठ नेता मनोज जखमोला ने अधिकारियों से की वार्ता

संबंधित अधिकारियों ने भरोसा दिलाया जल्द ही समस्या का किया जाएगा समाधान

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून जिले के रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में पिछले कई महीनों से पीने के पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है, जिसको गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला द्वारा कई बार अधिकारियों को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत सम्पर्क कर अवगत कराया गया था। उसके बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसमें गीतांजलि जखमोला एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज जखमोला एवं अन्य ग्रामीणों ने संस्थान के अधीक्षण अभियंता नमित रमोला से भेंट कर पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि पिछले दिनों से पीने के पानी की बड़ी समस्या बनी हुई है। जिससे स्थानीय लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं गीतांजलि जखमोला द्वारा शीघ्र ही पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग की गई। जिसे अधीक्षण अभियंता ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल हरिपुर कलां पहुंचे और ग्रामीणों से पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान पर चर्चा की। जिसमें ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने अधीक्षक अभियंता को बताया कि 02 बोरिंग 02 नलकूप में बोरिंग होना अति आवश्यक है जिससे जल आपूर्ति सुचारू रूप से सम्भव हो पायेगी। जिस पर अधीक्षक अभियंता ने ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला एवं ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही विभागीय परमिशन लेकर नए नलकूपों की स्वीकृति प्रदान की जाएगी साथ ही जल जीवन मिशन द्वारा जो भी पानी की टंकी और बोरिंग हो रही है उस कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण कराया जायेगा। वहीं अधीक्षक अभियंता द्वारा मौके पर सभी नलकूपों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अभियंता नमित रमोला, एसडीओ अरुण विक्रम सिंह रावत, जेई अशोक सिंह, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, मनोज जख्मोला वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य सूरज तिवारी, सुरेन्द्र रयाल, वीना देवी, प्रेम लाल रयाल, मनोज भट्ट, सुधीर ध्यानी, वाजिद, मुकेश, सुनील, सुधा भट्ट, महेन्द्र कश्यप, उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button