हरिद्वार

वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की पूरे राज्य में एक समान भू कानून लागू करने की मांग

शाहबाज सलमानी हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(शाहबाज सलमानी) हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने पूरे राज्य में एक समान भू कानून लागू करने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि संगठन की और से राज्य में एक समान भू कानून लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। उधम सिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर शेष 11 जिलों में नया भू कानून लागू करने का अध्यादेश पारित किया गया है। नए भू कानून से पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रो में क्षेत्रवाद को बढ़ावा मिलेगा जो राज्य की एकता अखंडता एवं समान विकास के सिद्धान्तों के अनुकूल नहीं होगा। इससे सामाजिक और क्षेत्रीय विभाजन की समस्या आ सकती है और आपसी भाईचारा भी प्रभावित होगा। जो राज्य की एकता और अखंडता के लिए उचित नहीं है। निवेश और विकास कार्य प्रभावित होंगे। एक क्षेत्र के लिए सख्त कानून और उसी राज्य में हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए सामान्य कानून होने से आर्थिक असंतुलन बढ़ेगा और जनता को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह नीति समानता के सार्वभौमिक अधिकार के विरुद्ध है। जिससे कानूनी विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि संगठन को आशा है कि सरकार नए भू कानून में संशोधन कर पूरे राज्य में एक जैसा संतुलित भू कानून लागू करेगी। पत्र भेजने वालों में चौधरी चरण सिंह, विद्यासागर गुप्ता, बाबूलाल सुमन, हरदयाल अरोड़ा, सुखबीर सिंह, श्याम सिंह, ताराचंद, रामसागर, शिवचरण, सुभाषचंद्र ग्रोवर, शिवकुमार शर्मा आदि वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button