रुड़की

वार्ड 15 नगर निगम रुड़की का आदर्श वार्ड बनेगा: एडवोकेट सीमा चौधरी

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। वार्ड न० 15 पूर्वावली से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट सीमा चौधरी के कार्यालय का पूर्वावली मंदिर के पास उद्घाटन हुआ। वक्ताओं ने अपने वार्ड के लोगों से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट सीमा चौधरी को समर्थन कर वोट करने की अपील की। प्रत्याशी सीमा चौधरी ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो वार्ड नंबर 15 नगर निगम का आदर्श वार्ड बनेगा। जितनी भी समस्याएं आज तक उन्होने स्वयं अपने वार्ड में देखी हैं। उन सब समस्याओं का निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सीमा चौधरी ने कहा कि उन्हें लोगों से बहुत अपार समर्थन मिल रहा है और उम्मीद है कि इस बार जनता उन्हें अवश्य चुनेगी इसलिए यहां के सम्मानित मतदाता वार्ड के विकास के लिए मतदान करेंगे। कार्यालय उद्घाटन अवसर पर प्रमोद भटनागर, गौरव आजाद, रमेश बुढ़ाकोटी, क्रिकेट कोच अवतार सिंह, सम्राट सुधा, बीना, राधा, आशा, रीता, उर्मिला आदि वार्ड के लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button