हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार के शिक्षा मंदिर तरुण हिमालयन इंटरमीडिएट कॉलेज शिवलोक में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण प्रधानाचार्य राकेश ममगई द्वारा किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुवे बिना छात्रो के ही बहुत कम स्टाफ के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने गणतंत्र दिवस के बारे में बोलते हुवे कहा कि विश्व के अन्य देशों की अपेक्षा भारत मे भाषा, जाति, धर्म, क्षेत्र आदि की विभन्नता होने के बावजूद लोकतंत्र का होना बहुत बड़ी बात है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष चद्रं सिंह बर्त्वाल, राजेन्द्र सिंह रावत, दीपक नेगी, मनीष नवानी, दीप चन्द्र, आशीष गोदियाल, भरत सिंह और मीना रावत उपस्थित रहे।