रायवाला थाना पुलिस द्वारा चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान
हरिपुर कलां में नियमों के विरुद्ध दुपहिया वाहन चालकों के चालान कर की कार्यवाही
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा को लेकर समस्त जिलों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें नशे की हालत में वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों के विरुद्ध वाहन चालकों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। वहीं देहरादून जनपद रायवाला थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अलग अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को रायवाला थाना क्षेत्र हरिपुर कलां में गीता कुटीर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनय शर्मा ने अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें दुपहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन कागजात आदि की जांच की गई। वहीं बिना हेलमेट व तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाते पाए जाने पर चालान कर कार्यवाही की गई। वहीं गीता कुटीर चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारीयों के दिशा निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं निर्देशों का पालन करते हुए बिरला फार्म हरिपुर कलां क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें विशेष रूप से दुपहिया वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन कागजात, आदि की जांच की गई। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान यातयात नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाने पर कई वाहन चालकों के विरुद्ध चालान कर कार्यवाही की गई है। उप निरीक्षक विनय शर्मा ने समस्त वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं, उन्होने बताया वाहन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनय शर्मा चौकी प्रभारी गीता कुटीर थाना रायवाला, अ०उ निरीक्षक योगेन्द्र कोठियाल, हेड कांस्टेबल सुधीर सैनी, कां० आनन्द कुमार, शमिल रहे।