हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से सोमवार को अपने कर्तव्य को समझे कार्यक्रम के तहत एक पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन पतंजलि आश्रम भूपतवाला हरिद्वार मे किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि हरिद्वार तहसीलदार प्रियंका रानी एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड उत्तराखंड के डिविजनल हेड स्वर्ण सिंह रहे। क्षेत्रीय अधिकारी मयंक कुमार के सानिध्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसीलदार प्रियंका रानी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में सफलताएं तभी प्राप्त होती हैं जब वह अपने कर्तव्य का निर्वाह करता है। कहा कि कर्तव्य परायण होने के बाद मनुष्य को शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक आदि जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलताएं और सम्मान की प्राप्ति होती है। कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य अपने छात्रों के हृदय पर से अज्ञानता का आवरण हटाकर उन्हें आदर्शवादी बनाना होता है। वही दूसरी ओर डिवीजन हेड स्वर्ण सिंह ने कहा मानव को यथाशक्ति आवश्यकता अनुसार कार्य करना ही कर्तव्य कहलाता है। मानव जीवन कर्तव्यों का भंडार है, उसके कर्तव्य उसकी आवश्यकता अनुसार छोटे और बड़े होते हैं, इनको पूर्ण करने से जीवन में उल्लास आत्मिक शक्ति और यश मिलता है। बचपन में माता-पिता की आज्ञा मानना ही कर्तव्य कहलाता है। मनुष्य जीवन की स्थिरता एवं प्रगति की आधारशिला है उसकी कर्तव्य परायणता। यदि हम अपने कर्तव्यों को छोड़ दें और निर्धारित कर्तव्यों की उपेक्षा करें तो फिर ऐसा गतिरोध हो जाए की प्रगति एवं उपलब्धियों की बात तो दूर मनुष्य की तरह जीवन यापन कर सकना भी संभव न रहे जीवन की हर विभूति कर्तव्य परायणता पर निर्भर है। हर चीज की स्थिरता एवं सुरक्षा कर्तव्य निष्ठा पर ही निर्भर है। इस प्रतियोगिता में दीप्ति शर्मा, कशिश भारद्वाज, रुचि वशिष्ठ, रेणु कौर,अल्का अरोड़ा, सोनिया मनोचा, मीनू ठाकुर, लक्ष्मी यादव, पूजा ठाकुर, विमला देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, सिमरन शर्मा, मुस्कान यादव आदि महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार मीनू ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार रेणु कौर एवं तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी यादव को मिला। मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें हरिद्वार एवं रुड़की के सभी गैस वितरक एवं पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ उपस्थित रहे।