पौड़ी

पौड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी का माल बरामद

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के आवश्यक निर्देश दिए गए है। वही ऐसे ही एक चोरी के मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, घटना के अनुसार दीपक रावत निवासी चांदमारी रोड डोईवाला देहरादून द्वारा लक्ष्मणझूला द्वारा थाने आकर बताया की उनके रत्तापानी स्थित निर्माणाधीन बाउंड्री से किसी अज्ञात चोर द्वारा लोहे के एंगल चोरी कर दिए गए है, सूचना पर थाने पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया घटना के पश्चात पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह द्वारा थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल को चोरी की घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी० उत्तम रमोला के नेतृत्व में थाने पर दो अलग-अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमो के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और साथ ही पुलिस टीम ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पूर्व अपराधियों की कुंडली भी खंगालनी शुरू कर दी, जिसमें पुलिस ने दो दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए बीते शाम दिनेश सेमवाल पुत्र स्व० बुधीराम निवासी लंबगांव थाना लंबगांव टेहरी गढ़वाल उम्र 45 वर्ष को नीलकंठ राफ्टिंग रोड पर चोरी की गई लोहे के एंगल के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की पकड़े गए चोर के संबंध में उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर मदद ली जा रही है। वही उनके द्वारा बताया है की लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी, अभियुक्त को आज चोरी के माल के साथ पौड़ी स्थित न्यायालय में भेज दिया गया है पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी० उत्तम रमोला, मनोज रमोला ओर चंद्रपाल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button