राजकीय प्राथमिक विद्यालय के दो सौ बच्चों को गर्म जर्सियां की वितरित
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मतलबपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सभी दो सौ बच्चों को गर्म जर्सियां वितरित की। वितरण कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए उनका समय-समय पर प्रोत्साहन करते रहना चाहिए, जिससे इन बच्चों में शिक्षा के प्रति उनका उत्साह तो बढ़ता ही है, वहीं ऐसे जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़े, ड्रेस व पाठ्य सामग्री आदि उपलब्ध कराने से पढ़ाई में उनकी रुचि भी बढ़ती है। स्कूल प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने कहा कि मेयर गौरव गोयल द्वारा अनेक वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में लगातार सेवा के कार्य किए जाते रहे हैं और अनेक वर्षों से मेयर गौरव गोयल प्रत्येक विद्यालय में जा-जाकर बच्चों को पाठ्य सामग्री,स्कूल की ड्रेस, जूते आदि अन्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्ष से कोरोना काल के चलते विद्यालय में अवकाश के कारण सेवा के कार्य नहीं हो सके, किंतु अब स्कूलों में पढ़ाई आरंभ हो चुकी है तथा मेयर गौरव गोयल द्वारा फिर से स्कूल में सभी बच्चों को जरूरत की सामग्री वितरण करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर अविनाश त्यागी, रविंद्र राणा, रजनीश गुप्ता, मनोज कश्यप, आत्माराम, तेजपाल, मनीराम, सतीश कुमार, तेलूराम, अनुज सैनी, सचिन कुमार, प्रभात कुमार, रवि कुमार, अभिषेक सैनी, अमर अली, सरिता गोयल, पूनम कश्यप, मधुश्री प्रमोद कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।