अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी धन का बंदरबांट: मेयर गौरव गोयल
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने शाकुंभरी एंक्लेव स्थित हाल ही के पांच-छह महीनों में बनी सीसी रोड का निरीक्षण किया। स्थानीय वासियों की शिकायत पर क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने सीसी रोड के उखड़ने तथा खराब होने की स्थिति में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के साथ सरकारी पैसे के हुए दुरुपयोग पर अधिकारियों से रिकवरी उन पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है। अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी धन व जनता की कमाई का पैसा बंदरबांट किया जा रहा है।पार्षद सचिन चौधरी ने कहा कि उनके क्षेत्र में बनी सड़क का निर्माण बहुत घटिया स्तर पर हुआ है। सड़क कई जगह से टूट गई है एवं उखड़ जाने के कारण कई बार यहां पर चलने वाले लोग भी चोटिल हो रहे हैं। इस अवसर पर सुमित चौधरी, योगेंद्र कुमार, महिपाल सिंह, योगेंद्र तोमर, विक्रम नेगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।