हरिद्वार

श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग ने किया करवाचैथ महोत्सव का आयोजन

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से करवा चैथ महोत्सव का आयोजन किया गया। हरिद्वार रूड़की हाईवे स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति पर्वोकी संस्कृति है। पति पत्नि के स्नेह का प्रतीक करवा चैथ पर महिलाए निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु व परिवार के लिए मंगलकामना करती हैं। अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल व महामंत्री शालिनी अग्रवाल ने कहा कि परिवार से समाज बनता है और पति पत्नि परिवार का महत्वपूर्ण अंग हैं। करवा चैथ का पर्व जहां दांपत्य जीवन को मजबूत करता है। वहीं समाज को रिश्तों की डोर को मजबूती प्रदान करने का संदेश भी देता है। संयोजक नीति मेहता ने कहा कि एक साथ मिलकर पर्व मनाने से पर्व का आनन्द दोगुना हो जाता है। सभी को पर्व की खुशीयों में समाज के कमजोर वर्ग का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला विंग संस्था के विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज सेवा में भी योगदान कर रहा है। इस दौरान पूजा अग्रवाल, पदमा गुप्ता, सोनिया, भूमिका, पिंकी अग्रवाल, अलका सिंघल, रश्मि, संगीता, नीलम, ध्वनि, वर्षा गर्ग, मीना जैन, शशी अग्रवाल, सीमा गुप्ता, अंजना गुप्ता, मोहिता, चेताली, नीति मेहता, स्वाति, रीना मित्तल, अंशु अग्रवाल, राधिका, नीतू गुप्ता, रागनी गुप्ता, सारिका, मोना, नमिता, मीनाक्षी जिंदल, खुशबु, रीतु तायल, पायल जैन, रंगोली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button