उत्तराखंड

नरेंद्र नगर में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में सब इंस्पेक्टर की पासिंग आउट परेड संपन्न

पुलिस के सामने कई चुनौतियां: डीजीपी अशोक कुमार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उत्तराखंड/नरेंद्र नगर। टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित नरेंद्र नगर में आज पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 136 पुलिस के कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल वर्ग के पुलिसकर्मियों ने पासिंग आउट परेड पूरी कर सब इंस्पेक्टर का दर्जा हासिल किया। शानदार पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सलामी ली, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के डायरेक्ट डीआईजी ददन पाल ने केंद्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की डिप्टी डायरेक्टर शेखर सुयाल ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने परेड की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने आजकल आतंकवाद तथा अन्य चुनौतियों के अलावा सबसे बड़ी चुनौती साइबर क्राइम की बनी हुई है, पुलिस इन सब चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने नवोदित पुलिस सब इंस्पेक्टर्स को सीख देते हुए कहा कि हम सबको अपने मन में यह भावना रखनी चाहिए कि जिंदगी भर में जहां तक संभव हो कि हम पीड़ितों को न्याय दिलवाएंगे, दूसरा मेरा कहना है कि जो हमारी खाकी है वर्दी है जब उसे हम धारण करते हैं तो हम सब एक समान हो जाते हैं हममें धर्म जाति संप्रदाय का कोई भेद नहीं होता और हमारा काम केवल बिना भेदभाव के लोगों को न्याय दिलाने का होता है, और यही विचार पुलिस वालों को अन्य से अलग करता है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम पीड़ितों को न्याय दिलाए और दोषियों को दंड, उन्होंने कहा कि हम सब वर्दी पहन करके एक समान हो जाते हैं तो फिर हमें किसी भी तरह का जाति धर्म क्षेत्र इन सब से ऊपर उठकर के राष्ट्र सेवा करनी चाहिए। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आप जानते हैं देश को जो राष्ट्रीय विरोधी चाहते हैं वह कई तरीकों से तोड़ने का प्रयास करते हैं हमारी आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियां बहुत सारी है, आतंकवाद हो नक्सलवाद हो संप्रदायवाद हो यह सब कहीं ना कहीं देश को तोड़ने का प्रयास है और हम सबको हम खातेदारियों को मिलकर के इन चुनौतियों का सामना करना है और राष्ट्रीय विरोधी तत्वों को स्पष्ट करना है उपरोक्त आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों के अलावा और भी बहुत सारी चुनौतियां उत्तराखंड पुलिस के सामने है जैसे ड्रग्स साइबर जैसे महिला सुरक्षा जैस चार धाम यात्रा कावड़ यात्रा आदि तो हम हम सबको मिलकर के इन चुनौतियों का सामना करना है और उत्तराखंड पुलिस को आगे बढ़ाना है, प्रधानमंत्री ने हम सभी जानते हैं कि स्मार्ट पुलिस का विजन दिया था और यह स्मार्ट सिंपल स्मार्ट नहीं है इसके पांचो शब्दों में दो दो क्लोज जुड़े हुए हैं स्ट्रीट एंड सेंसेटिव यानी हम सख्त भी होंगे अपराधियों के प्रति और वीडियो का प्रति संवेदनशील होंगे मॉडर्न और मोबाइल आधुनिक होंगे और साथ-साथ मोबाइल भी होंगे अकाउंटेबल और एक्टिव और जो है रेस्पॉन्सिव और होंगे टैक्स सीवी एंड बेल्ट ट्रेन यह सारे जो पैरामीटर है, इन सब पर हम सब खराब उतरेंगे और मान्य प्रधानमंत्री जी के स्मार्ट पुलिस के विजन को आगे लेकर के जाएंगे मुझे पूरा विश्वास है, कि आज आप लोगों ने जो यह नया पद धारण किया है इसकी गरिमा को बनाए रखते हुए आप अपना अपने पेरेंट्स का अपने गांव का अपने प्रदेश का और उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन करें।

Related Articles

Back to top button