युवा समाजसेवी भोला शर्मा ने ठोकी वार्ड नंबर 11 से दावेदारी
जनता का मिला आशीर्वाद तो वार्ड का होगा चहुंमुखी विकास: भोला शर्मा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जहां इस वक्त सर्दी का मौसम शुरू हो गया है तो वहीं हरिद्वार की राजनीति पारा गर्म होता जा रहा है, जिसके चलते निकाय चुनाव को लेकर हरिद्वार जिले में मेयर पद के साथ साथ वार्ड पार्षद प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी की ताल ठोक रहे हैं। वही एक ऐसा चेहरा जो छोटी सी उम्र मे लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुका है नगर निकाय के वार्ड नंबर 11 से पार्षद प्रत्याशी के दावेदारी की ताल ठोक दी है, जिसके चलते अन्य पार्टियों में हलचल मच गई है।
वही जानकारी के अनुसार हरिद्वार हॉट सीट क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 11 से ईमानदार, कर्मठ, जुझारू और लग्नशील 2011 से समाजसेवा के माध्यम से हरिद्वार वासियों के दिलों में बस चुके भोला शर्मा ने वार्ड नंबर 11 की दावेदारी रविवार को कर दी है, तो वहीं कुछ बड़ी पार्टियों के सफेदपोश नेताओं में हलचल मच गई है। वही युवा भोला शर्मा हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत मायापुर क्षेत्र में एक उभरते हुए नेता या समाजसेवी के रूप में दिन-रात मेहनत कर रहे और लोगों के दिलो में जगह बनाने में कामयाब हो चुके भोला शर्मा को वार्ड नंबर 11 की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, भोला शर्मा को यदि वार्ड नम्बर 11 से भाजपा टिकट देती है और वार्ड की सम्मानित जनता भोला शर्मा को विजयी बनाती हैं तो वार्ड का चहुंमुखी विकास निश्चित है।
वहीं इस बाबत पर वरिष्ठ समाजसेवी युवा भोला शर्मा ने बताया कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिसके चलते वह वार्ड नंबर 11 से पार्षद का चुनाव लड़ने का मन बना दिया हैं। उन्होंने कहा की जनता का मिला आशीर्वाद तो वार्ड में नहीं होगी कमी, जिससे चलते सैकड़ो युवाओ के साथ भोला शर्मा ने वार्ड नंबर 11 की ताल ठोकते हुए भाजपा नेता मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर को भाजपा कार्यालय में अपना पत्र सौंपते हुए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। भोला शर्मा ने कहा कि क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, और उन्होंने कहा कि हरिद्वार विधानसभा में 37 वार्ड के साथ ही नगर निगम में 60 वार्ड है अगर क्षेत्र वासियों में माता, बहनों ओर युवाओं का साथ रहा तो निगम का नंबर 1 वार्ड मायापुर क्षेत्र का होगा। वही हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत मायापुर क्षेत्र से भाजपा के रूप में पार्षद प्रत्याशी की दावेदारी करने से राजनेताओं सहित विरोधियों में भी हलचल शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो भोला शर्मा को बड़े नेताओं का भी संरक्षण प्राप्त है।