हरिद्वार

अपराधों से नहीं टूटा वास्ता तो हरिद्वार पुलिस ने दिखाया जिले से बाहर का रास्ता

रजत चौहान प्रधान सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर भारी पड़ रही है। तो वहीं पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने, नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त/तस्करी करने वालों तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज सोमवार को शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने पुलिस टीम के साथ तीन अभियुक्त सोमपाल पुत्र मवासी सिंह ऋषिकुल कोतवाली नगर हरिद्वार, गौरव उर्फ काला पुत्र स्व० सोनू निवासी टंकी नं० 04 मायापुर थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार व राकेश यादव पुत्र श्रीगोपाल निवासी ग्राम भोजराजपुर थाना गिन्नौर जिला सम्भल उ०प्र हाल निवासी शिवनगर रानीगली भोपतवाला हरिद्वार को एक महीने के लिए हरिद्वार जिले से बाहर का रास्ता दिखाया है।

वहीं इस बाबत पर शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया की आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जनपद सीमा से बाहर करने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा दिए गए आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन गुण्डा व्यक्तियों को 30 दिन की अवधि के लिये जिला बदर किया गया। उन्होंने बताया की तीनों आरोपियों को नियत अवधि में जनपद में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया की जिलाबदर के आदेश अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) हरिद्वार द्वारा जारी किए गए थे, साथ ही कहा की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।

Related Articles

Back to top button