लक्सर

ग्राम प्रधानों ने लक्सर विकासखंड में की तालाबंदी

विकास खण्ड के सभी कार्यों में कमीशन खोरी का लगाया आरोप

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर विकास खंड में बुधवार को एक अनोखा मामला सामने आया है, कई ग्राम प्रधानों ने एकजुट होकर लक्सर विकासखंड के कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इन लोगों ने विकासखंड अधिकारी सहित जेई व अन्य अधिकारियों पर कमीशन लेकर काम करने का आरोप लगाया, नाराज ग्राम प्रधानों ने कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने हिस्से का कमीशन लिए बिना फाइलों पर कोई कार्य नही करते। वहीं ग्राम प्रधान अर्जुन सैनी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से मेरी ग्राम पंचायत में मात्र 50000 रुपये तक का भुगतान भी नही हुआ वजह यह रही कि मेरे द्वारा जेई और विकास खण्ड अधिकारी को 30% कमीशन देने से साफ मना कर दिया गया। अर्जुन सैनी ने विकास खण्ड परिसर में खड़ी एक गाड़ी ओर इशारा करते कि कहा कि 15000 रुपये तनख्वाह पाने वाला जेई इतनी बड़ी गाड़ी का खर्च कैसे उठाता है, उन्होंने जेई व विकास खण्ड अधिकारी की संपत्ति की जांच की मांग की है अकेले जेई पर 8% कमीशन लेने का आरोप ग्राम प्रधान साफ शब्दों में लगा रहे है, ग्राम प्रधान अर्जुन सैनी ने कहा है कि अगर मेरी बात नही मानी गई और विकास खण्ड में कमीशन खोरी बन्द नही हुई साथ ही भ्रष्ट अधिकारियों की संपत्ति की जांच नही हुई तो मैं विकास खण्ड परिसर में आत्मदाह करूँगा। पूरे मामले पर कई ग्राम प्रधानों ने एक राय होकर सहमति जताई है, वैसे लक्सर विकास खण्ड में कार्यरत अधिकारियों पर इससे पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप कई बार लग चुके है।

Related Articles

Back to top button