लक्सर

शहीद के परिवार को निशुल्क सीमेंट कराया उपलब्ध

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर श्री सीमेंट फैक्ट्री ने 2020 में शुरू हुई नमन योजना के तहत मणिपुर मे शहीद हुए असम राइफल के जवान भूपाल सिंह के परिवार को मकान बनाने के लिए 371 सीमेंट के बैग निशुल्क उपलब्ध कराएं। इस कार्यक्रम में लक्सर भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने भी शिरकत की और उन्होंने कहा कि नमन योजना के तहत श्री सीमेंट फाउंडेशन शिक्षा क्षेत्र हो या स्वास्थ्य क्षेत्र समय-समय पर यह सराहनीय कार्य करती रहती है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। वही कार्यक्रम में पहुंचे वैभव गुप्ता एसडीएम लक्सर ने भी श्री सीमेंट फाउंडेशन की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार को आज श्री सीमेंट फाउंडेशन की ओर से 371 सीमेंट के बैग निशुल्क प्रदान किए गए हैं जो एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। वही श्री सीमेंट के आलोक मोरेलिया ने बताया कि 2020 में नमन योजना का शुभारंभ किया गया था और उसी क्रम में हम समय-समय पर कुछ ना कुछ सराहनीय कार्य करते रहते हैं जिससे कि क्षेत्र की जनता को भी इसका लाभ मिल सके और उन्होंने कहा कि युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवार के लिए आज 371 सीमेंट के बैग निशुल्क प्रदान करा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज भोपाल शहीद की पत्नी और बेटा इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं जिन्हें आवास बनाने के लिए निशुल्क 370 बैग उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button