हरिद्वार

अपने बच्चो को कभी शिक्षा से महरूम नही रखेंगे: साबरी

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्म दिवस को शिक्षा दिवस के रूप मे मनाया गया। जिसमे गरीब असहाय छात्र एवं छात्राओं को ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट के फ़ाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी ने कॉपी, किताबे, पेन्सिल आदि शिक्षा सामाग्री वितरित करते हुए सभी छात्रो को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के ना केवल अग्रणी नेता थे। बल्कि आज़ादी के बाद देश निर्माण में भी उनका अहम योगदान था। आप एक बेहतरीन लेखक, कवि, इतिहासकार, पत्रकार एवं धार्मिक विद्धान थे। अत्यधिक धार्मिक होने के साथ हिन्दु मुस्लिम एकता में बहुत विश्वास करते थे। आपके लेखो, भाषणो इत्यादी मे हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारा दिखाई देता है। आज़ाद भारत के शिक्षा मंत्री रहते उन्होंने UGC की स्थापना की। आई आई टी जैसे महत्वपूर्ण संस्थान उन्ही के कार्यकाल में स्थापित हुए। साहित्य, कला में उनकी विशेष रुचि थी। ललित कला अकादमी की स्थापना भी उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए हुई। आज उनके जन्म दिवस अवसर पर हम सब मिलकर यह सप्थ लेते हैं कि हम अपने बच्चो को कभी भी शिक्षा से महरूम नहीं रखेंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलफ़राज अली ने कहा कि अगर किसी को भी अपने बच्चो को शिक्षा दिलाने मे कोई परेशानी हो तो आप ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकन्दरपुर भैंसवाल से सम्पर्क करें। ट्रस्ट आपके बच्चों की सभी परेशानी को दुर करने मे सहयोग करेगा। इस अवसर पर गांव के काफी लोग एवं ट्रस्ट के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे रहीस, बिलाल, शहज़ाद, नदीम, खुर्शीद, अन्जुम फातिमा, सोनू, एस.बर्मन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button