हरिद्वार

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार जिले में चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान

शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु किया जागरुक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल द्वारा जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाए गए के निर्देशित किया गया है। वहीं कड़ी नज़र रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन करते हुए जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं आज कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा के नेतृत्व में जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें दुपहिया वाहन, ई रिक्शा व सभी छोटे बड़े वाहनों की सघन चेकिंग की गई। जिसमें वाहन के कागजात एवं चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की बारीकी से जांच की गई। जिसमें कई दुपहिया वाहन चालकों द्वारा बिना हेल्मेट, तीन सवारी बैठने पर, बिना वाहन कागजात पाए जाने वालों के चालान कर कार्यवाही की गई। साथ ही चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। अन्यथा पुलिस द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह, पंकज तिवारी व राजेश डोबाल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button