हरिद्वार

सत्यापन न कराने पर सिडकुल पुलिस ने की कार्रवाई, वसूला जुर्माना

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। एसएसपी के आदेश पर थाना सिडकुल पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, कांवड़ियों व घरेलू नौकरों का डोर-टू-डोर सत्यापन किया गया। सत्यापन अभियान संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन मुल्की नगर, ब्रह्मपुरी रामधाम कॉलोनी के आसपास चलाया गया। वही इस बाबत पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर रविवार को अभियान के दौरान सत्यापन न करने पर 9 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 45000 रुपए का नगर जुर्माना वसूल किया गया, तथा 56 मकान मालिकों के विरुद्ध 560000 के कोर्ट चालान किए गए। जिनकी रिपोर्ट माननीय न्यायालय को प्रेषित की गई। अभियान के दौरान उप निरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवान चौकी प्रभारी कोर्ट, उप निरीक्षक अनिल बिष्ट, उप निरीक्षक इंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र, महिला उप निरीक्षक मनीषा नेगी व अपर उप निरीक्षक संजय चौहान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button