देहरादून

अपराध नियंत्रण को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस कर रही कड़ी कार्यवाही

पंतनगर सिडकुल थाना पुलिस ने अवैध तमंचा सहित एक को दबोचा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर में अपराध नियंत्रण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टीसी द्वारा जिले भर में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजू नाथ टीसी द्वारा बताया गया कि किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। निर्देशों का पालन करते हुए जिले में पुलिस अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में कड़े प्रयास कर रही है, वहीं जनपद ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले भर में संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नज़र रख रही है, व साथ ही वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं थाना पंतनगर पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शनिवार की शाम पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि हल्द्वानी की ओर से एक युवक आ रहा है जिसके पास एक 315 का अवैध तमंचा व कारतूस हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अलर्ट हो गई और बताए गए युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसके पास से एक 315 का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम आकाश पाल पुत्र रमेश पाल उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 02 नारायण कालोनी गोल मड़ैया थाना ट्रांजिट कैंप ऊधम सिंह नगर बताया। गिरफ़्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है व माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में राजेन्द्र सिंह डागी थाना प्रभारी पंतनगर ऊधम सिंह नगर, उप निरीक्षक प्रदीप कोहली चौकी प्रभारी सिडकुल थाना पंतनगर, उप निरीक्षक दिनेश रावत विवेचक थाना पंतनगर, कां० नितिन कुमार चौकी सिडकुल थाना पंतनगर शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button