हरिद्वार

मकाऊ में GRES इवेंट में प्रतिष्ठित उद्योगपति ऋषि सचदेवा को ब्रांड एंबेसडर के रूप में किया सम्मानित

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। गर्ग रियल एस्टेट सर्विसेज (GRES) ने “आभार 2024” का भव्य आयोजन हांगकांग और मकाऊ में किया। इस कार्यक्रम में संगम वैली प्रोजेक्ट की सफलता के लिए देहरादून के चैनल पार्टनर्स को सम्मानित किया गया। संगम वैली अपनी प्राइम लोकेशन और आधुनिक डिज़ाइन के चलते देहरादून के रियल एस्टेट बाजार में एक प्रतिष्ठित नाम बन चुका है। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षणों में हांगकांग और मकाऊ की सैर, रियल एस्टेट में नवीनतम रुझानों पर चर्चा, और व्यवसायिक नेटवर्किंग शामिल थे। मकाऊ में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में हरिद्वार के प्रतिष्ठित व्यवसाय ऋषि सचदेवा को ब्रांड एंबेसडर के रूप में सम्मानित किया गया। GRES के CEO श्री उत्कर्ष गर्ग ने कहा ऋषि सचदेवा जैसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व का सम्मान करना गर्व की बात है। ऋषि सचदेवा ने कहा यह सम्मान मेरे साथ जुड़े सभी सहयोगियों की मेहनत का परिणाम है। रियल एस्टेट केवल इमारतें बनाने तक सीमित नहीं, यह सामुदायिक विकास और समाज को सशक्त बनाने का माध्यम है। आभार 2024 के माध्यम से GRES ने टिकाऊ विकास और नवाचार को रियल एस्टेट के भविष्य के रूप में रेखांकित किया। यह आयोजन GRES की प्रतिबद्धता और उनके चैनल पार्टनर्स के प्रति आभार व्यक्त करने का प्रतीक है।

Related Articles

Back to top button