राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 में मेयर गौरव गोयल ने वितरित की जर्सियां
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। मेयर गौरव गोयल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 में सर्दी के प्रकोप एवं ठंड से बचाव के लिए सभी बच्चों को गर्म जर्सियां वितरित की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि विगत दो वर्षों में कोरोनाकाल के दौरान सभी विद्यालय बंद रहे, जिस कारण प्रतिवर्ष उनकी ओर से स्कूल में वितरित होने वाले कार्यक्रम को विराम देना पड़ा, किंतु अब विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों के लिए उनके द्वारा सेवा के रूप में गर्म कपड़े, पाठ्य सामग्री आदि वितरित करने का कार्यक्रम पुनः आरंभ कर दिया है, जो लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता तो बढ़ती है, जरूरतमंद बच्चों की सहायता हो जाती है। ऐसे कार्यक्रमों से ईश्वर खुश हो पुण्य की प्राप्ति भी होती है। पार्षद अनूप राणा तथा शक्ति राणा ने कहा कि मेयर गौरव गोयल लंबे समय से जरूरतमंद तथा स्कूली बच्चों को सहायता के रूप में अनेक तरह की सामग्री उपलब्ध कराते रहे हैं, जो बेहद पुण्य का कार्य है एवं सराहनीय भी है। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजना सैनी ने भी मेयर गौरव गोयल के इस कदम को साहसिक बताया तथा उनकी समाज सेवा के क्षेत्र में की जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर नरेश सचदेवा, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कुणाल सचदेवा, कुशाग्र गर्ग मंडल मंत्री, राशिद मलिक, प्रदीप सचदेवा, शगुन शर्मा, सार्थक गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।