रुड़की

आगामी 14 नवंबर को देहरादून में होने वाले कांग्रेस अल्पसंख्याक सम्मेलन की सफलता को लेकर हुई बैठक

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)

(इमरान देशभक्त) रुडकी। देहरादून में आगामी चौदह नवंबर को होने वाले अल्पसंख्यक महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए रुड़की महानगर अल्पसंख्यक विभाग द्वारा रुड़की, रामपुर रोड स्थित आरके फार्म में कार्येकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्येक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष ताहिर अली मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि आगामी 14 नवंबर को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी मौजूद रहेंगे, जिसमें कि उत्तराखंड के साथ-साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश का उत्तराखंड की सीमा के साथ लगे हुए क्षेत्र का अल्पसंख्यक समाज भी उनको सुनने राजधानी देहरादून पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने उत्तराखंड प्रदेश में लगभग सभी जिलों में इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनसभाएं की हैं, जिस तरह का सहयोग हर जनपद में अल्पसंख्यक समाज द्वारा मिल रहा है, उसको देखते हुए देहरादून में होने जा रहा है यह अल्पसंख्यक समाज का महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने रुड़की महानगर से अधिक से अधिक संख्या में जनसमूह को देहरादून महासम्मेलन में पहुंचाने के लिए सभी प्रकार से साधन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता को दी। कार्येक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पहुंचे याकूब सिद्धकी महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड व प्रभारी जिला रुड़की ग्रामीण ने बताया कि क्या खूब शख्सियत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी साहब की है कि वह हिंदुस्तान के किसी भी कोने में अल्पसंख्यक समाज के साथ हो रही बेइंसाफी या नाइंसाफी के लिए एकदम खड़े हो जाते हैं। चाहे वह रुड़की का मसला हो, देहरादून का मसला हो, हर मसले में उन्होंने हमसे गुफ्तगू कर पूछा है और अपने जनप्रतिनिधियों को भी हर घटना के लिए वे स्वयं भेजते हैं, इसलिए मैं समस्त अल्पसंख्यक समुदाय से गुजारिश करूंगा कि ऐसी शख्सियत को सुनने और इस सम्मेलन को सफल बनाने में अधिक से अधिक संख्या में राजधानी देहरादून पहुंचे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाजी नौशाद अली महासचिव उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग ने प्रदेश से आए सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि रुड़की महानगर अल्पसंख्यक विभाग की ओर से मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त करता है कि जनपद हरिद्वार से अधिक से अधिक संख्या में जनसमूह आने वाली 14 तारीख के अल्पसंख्यक महासम्मेलन में पहुंचेगा। कार्यक्रम में बोलते हुए मोहम्मद साहिल अध्यक्ष महानगर रुड़की अल्पसंख्यक विभाग ने प्रदेश अध्यक्ष जनाब ताहिर अली साहब को भरोसा दिलाया कि जो जिम्मेदारी मुझे उनके द्वारा दी गई है उस जिम्मेदारी का वह पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं कर्मठता से पालन करूंगा। कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन में बोलते हुए हाजी सलीम खान ने बताया कि किस प्रकार आज देश व प्रदेश के हालत हैं यह किसी से छिपा नहीं है। लोकतंत्र का कहीं भी सम्मान नहीं किया जा रहा है। आज देश की जनता भाजपा शासन से त्रस्त है और इसका जवाब अभी हाल फिलहाल में देश में हुए विधानसभा चुनाव में पूरे देश की जनता ने भाजपा को जवाब दिया है। हम सबको मिलजुल कर कांग्रेस को मजबूत करना है और सभी को अब तक महासम्मेलन में भारी से भारी संख्या में पहुंचना है।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव शेर मोहम्मद ने उपस्थित समस्त कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की कि अब जवाब देने का वक्त आ गया है और हमारा भारी से भारी संख्या में सम्मेलन में शिरकत करने से भाजपा के मुंह पर अल्पसंख्यक समाज का एकजुट होना दिखाई देगा। अल्पसंख्यक समाज के नेता ईसाई समाज के नेता गैब्रियल लोरेंस, सिख समाज के जगदेव सिंह सेखों सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भूपेंद्र सिंह खन्ना, हरदेव सिंह सिद्धू, जैन समाज के नेता प्रमोद जैन, मकबूल अंसारी महासचिव उत्तराखंड अल्पसंख्यक विभाग, तामीन त्यागी, रहुफ खान पूर्व बैंक मैनेजर एसबीआई, मुब्ब्सिर, इश्तियाक सलमानी ने प्रदेश से आए मुख्य अतिथि ताहिर अली अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि याकूब सिद्धकी महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड को पूरी तरह से भरोसा दिलाया कि बहुत भारी संख्या में जनपद हरिद्वार, महानगर रुड़की एवं समस्त विधानसभाओं से जनसमूह राजधानी देहरादून में होने जा रहे 14 नवंबर के अल्पसंख्यक महासम्मेलन में पहुंचेगा। रुड़की महानगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण कलीम खान अध्यक्ष रुड़की महानगर कांग्रेस, सचिन गुप्ता महामंत्री रुड़की महानगर कांग्रेस कमेटी, पंकज सोनकर लोकसभा प्रभारी अनुसूचित विभाग उत्तराखंड, श्रीमती रश्मि चौधरी अध्यक्ष महिला कांग्रेस रुड़की महानगर, हेमेंद्र चौधरी महामंत्री रुड़की महानगर कांग्रेस कमेटी आदेश सैनी ने भी राजधानी देहरादून में होने जा रहे अल्पसंख्यक महासम्मेलन को सफल बनाने में किसी प्रकार की भी कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी एवं गैर अल्पसंख्यक समाज भी बडी संख्या में इमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग को सुनने पहुंचेगा और निश्चित ही अल्पसंख्यक समाज के साथ-साथ सर्व समाज भी उस महासम्मेलन में दिखाई देगा। कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से राव फरमान संगठन सचिव अल्पसंख्यक विभाग उत्तराखंड, राव शकील, जसविंदर सिंह महामंत्री प्रदेश किसान कांग्रेस उत्तराखंड, लवी त्यागी, मोहम्मद जाकिर, श्रवण गोस्वामी, मकसूद हसन, सुशील कश्यप, भूपेंदर दीवान, केके चौरसिया, मोहम्मद जाकिर, रईस महागिर, शकील अहमद, मुजम्मिल बाजूहेड़ी, अमित सोनकर, शमशेर अली, शाहिद अली, सोहराब अली, अथर अब्बास जैदी, कामिल अंसारी, जफर खान, शमसुद्दीन, वाहिद गौड, शौकत अली, चौधरी रहीस, नौशाद अहमद, गुलफाम खान, तबरेज, परवेज, छोटे भाई, असलम खान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी सलीम खान साहब एवं संचालन जगदेव सिंह सेखों सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button