देहरादून

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 चालकों पर कार्यवाही, एमवी एक्ट में गाड़ियां सीज

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। राजधानी देहरादून को अपराध व अवांछित तत्त्वों से मुक्त रखने को पुलिस कप्तान देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधिकारियों व थाना व चौकी प्रभरियों को अपने अपने क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सभी बैरियर्स पर चेकिंग खासतौर पर रात्रि के समय विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए किसी भी सूरत में अभियुक्तो को जनपद में प्रवेश व शहर में मनमानी,शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा गया है। उनके द्वारा इस कार्यवाही को प्रभावी बनाने को कल रविवार को सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की,जिसमे उनके द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो में संवेदनशील स्थानो को चिन्हित करते हुये उक्त स्थानो पर चैकिंग हेतु नये नाका प्वाइंटस बनाने तथा सभी बैरियरो पर एल्को मीटर के साथ प्रभावी चैकिंग करने के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे।

जिस क्रम में कल रविवार की रात को ही पुलिस कप्तान के उक्त आदेश को लागू करते हुए जनपद के सभी थाना पुलिस टीम व यातायात पुलिस टीम द्वारा विभिन्न बैरियरो /नाको पर एल्को मीटर के साथ चैकिंग अभियान चलाया। जिस दौरान पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 22 वाहन चालको को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके वाहनों को एमवी एक्ट में सीज किया गया।

Related Articles

Back to top button