हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में आज तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम ने अभियान चलाते हुए नगर से अतिक्रमण को हटाया। वही दुकानों पर प्रबंध लास्टिक की पनिया मिलने पर उनके चालान भी काटे साथ ही मिठाईयो की दुकानो पर घरेलू गैस सिलेंडर मिलने पर उन्हें जब्त भी किये। वहीं इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। वही लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान का कहना है की हरिद्वार जिलाधिकारी के सख्त निर्देश है कि बरसात से पहले नगर में जितने भी नालो और तालाबों पर अतिक्रमण है उसे हटाया जाए। उन्होंने बताया उसी क्रम में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है, जिसके बाद नालों की सफाई कराई जाएगी उन्होंने बताया यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।