हरिद्वार

आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट्ट का वार्षिक परीक्षाफल रहा शानदार

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार में आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट्ट का वार्षिक परीक्षा फल प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने घोषित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल, ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, पूर्व प्रधान विकास कुमार, ग्राम सभा सदस्य रमेश चंद, बीडीसी सदस्य चंद्रकिरण सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कक्षा 6 में अमित कुमार प्रथम, क्रिश द्वितीय और आकाश तीसरी स्थान पर रहे। कक्षा 7 में मनीष प्रथम, वंशिका दूसरे और नंदिनी तीसरी स्थान पर रही। कक्षा आठ में सियापाल प्रथम, वंश दूसरे और वेदंशी तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 9 बालिका वर्ग में मैताली प्रथम शीतल द्वितीय और कनक चौहान तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में कमल प्रथम, नैतिक दूसरे और अभिनव तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11 में आरजू और संयम प्रथम, तनु और नंदिनी गौतम दूसरे, सार्थक और सानिया तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट वर्ष 2023 में विशिष्ट श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 18 छात्र और छात्राओ को मुख्यमंत्री कमला नेहरू पुरस्कार के रूप में एक ₹1000 और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री कमला नेहरू पुरस्कार पाने वाले छात्रों में हाई स्कूल वर्ग में आर्यन कश्यप, संयम, दीपांशु, गौरव, नंदिनी गौतम, सारिका रहे। इंटरमीडिएट में मुख्यमंत्री कमला नेहरू पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं में आशा, हिना अंसारी, अतूफा, आयुषी, करिश्मा, वर्णिका, आसना, अस्थाना, अन्नूपाल, सानिया, और नैना रहे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को कठिन मेहनत कर अपने और अपने परिवार का नाम रोशन करना चाहिए। सोहवीर पाल ने कहा कि शिक्षा और अनुशासन साथ-साथ चलते हैं, अनुशासन का भी शिक्षा के साथ महत्वपूर्ण योगदान है। हमें अनुशासित होना चाहिए और अच्छे नागरिक बनना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम सभा सदस्य रमेश चंद्र और चदकिरण सिंह ने कहा कि आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है यहां के विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर पास हो रहे हैं इसमें उनके अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर अरुण यादव, अनुपमा चौहान, सुदेश कुमार, सुभाष कुमार, सुरेंद्र कुमार, शाहिद अली, अमित कुमार, छवि सैनी, विनेश चौहान, रक्षित कश्यप आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button