हरिद्वार

आगामी 10 तारीख से जनपद के सभी 1675 बूथों पर महाजनसंपर्क अभियान प्रारम्भ करेगी भाजपा: विकास तिवारी

नीटू कुमार जिला सवांददाता हरिद्वार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने की इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि आगामी 10 नवंबर से जनपद के सभी 1675 बूथों पर घर-घर भाजपा हर घर भाजपा, मेरा परिवार-भाजपा परिवार महा-जनसंपर्क अभियान प्रारंभ होने जा रहा है यह अभियान 10 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा। जिसमें पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी सभी बूथों पर जाएंगे और बूथ के कार्यकर्ताओं के निवास पर झंडे और स्टिकर लगाएंगे और सेल्फी भी पोस्ट करेंगे, और सरकार की 5 साल की उपलब्धियों की विकास पुस्तिका भी वितरित करेंगे इस अवसर पर 89808080 टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल मार कर पार्टी की सदस्यता भी प्रदान की जाएगी। प्रबुद्ध सम्मेलन के जिला संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि आगामी दिनों में हरिद्वार जनपद में तीन प्रबुद्ध जन सम्मेलनों का भी आयोजन भी किया जाएगा जिसमें आगामी 13 नवंबर को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें प्रदेश प्रभारी माननीय दुष्यंत गौतम बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेंगे। आगामी 14 नवंबर को रुड़की के कन्हैया बैंकट हॉल में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री माननीय अजय भट्ट बतौर मुख्य वक्ता रहेंगे एक प्रबुद्ध सम्मेलन हरिद्वार महानगर का भी आयोजित किया जाएगा। आज की बैठक में जिला महामंत्री आदेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, हरिद्वार विधानसभा प्रभारी नरेश प्रधान, मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता, अमरीश सैनी, जितेंद्र सैनी, नागेंद्र राणा, विधानसभा प्रभारी आशुतोष शर्मा, सावित्री मंगला, अनीता वर्मा, आलोक चौहान, अनिमेष कुमार, पुष्पराज कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष विकास गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button