हरिद्वार

कांग्रेस ने रानीपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का अवसर दिया तो होगा चहमुखी विकास: संजीव चौधरी

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओ की एक बैठक टिहरी विस्थापित में कांग्रेस कार्यालय पर आहुत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रदेश सदस्य आउटरीच कमेटी संजीव चौधरी ने कहा कि यदि पार्टी ने मुझको विधानसभा में चुनाव लड़ने का अवसर दिया, तो रानीपुर का चहमुखी विकास करेंगे और रानीपुर को देश की आदर्श विधानसभा के रूप में लाकर विकास का माडल देंगे। चौधरी ने कहा कि पिछले दो दशकों से ज़्यादा समय से यहाँ विधायक कांग्रेस का नहीं रहा है और 2012 में यह अलग सीट बनी, पर दुर्भाग्य की आज भी यहाँ मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। दीपावली पर बनी टिहरी विस्थापित की सड़क पर घास उग रही है। भाजपा का विधायक और सरकार भी भाजपा की होने के बावजूद यहाँ विकास का कोई काम नहीं हुआ है। यही एक दो काम हुए भी तो उसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। दीपावली पर बनी टिहरी विस्थापित की सड़क पर घास उग रही है। कांग्रेस की सरकार आते ही सभी की जाँच कराई जाएगी। चौधरी ने कहा कि रानीपुर की जनता और प्रदेश की जनता अब पुरी तरह बदलाव का मन बना चुकी है और अब रानीपुर में विधायक कांग्रेस पार्टी का और प्रदेश मे सरकार भी कांग्रेस की बनने जा रही है। भाजपा की सरकार धोषणाओ की सरकार बन कर रह गई है और धरातल विकास का कार्य शून्य है। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में एक होकर मेहनत कर रहे है और अब उसका परिणाम राज्य में कांग्रेस सरकर के रूप में सामने आएगा। वरिष्ठ नेत्री निर्मला चिल्वाल व स्नेहलता चौहान ने कहा कि सभासद से लेकर प्रधानमंत्री तक भाजपा का होते हुए भी विकास के नाम पर कोई काम नहीं हो रहा है। रानीपुर की भारी उपेक्षा हुई है और अब की बार रानीपुर से कांग्रेस का विधायक भारी अंतर से जीतेगा। वरिष्ठ नेत्री संतोष बिष्ट व प्रभा चौहान ने कहा कि राज्य में युवा व महिलाओं का अपमान हुआ है और अब चुनाव में इस अपमान का बदला लिया जाएगा। बैठक में मुख्यरूप से आरएस पाल, गीता, संजीव कुमार, विजय धिमान, सुरेश मखीजा, पुष्पेंद्र गुप्ता, रामआशीष यादव व रामअवध यादव आदि उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button