हरिद्वार

लावारिश शव के हत्यारे को धरा, कप्तान ने किया खुलासा

ऋषभ चौहान हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(ऋषभ चौहान) हरिद्वार। आज ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी है वहीं हरिद्वार एसएससी प्रमेंद्र डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आर्य नगर चौक के पास एक अज्ञात पुरूष का शव बरामद हुआ था। प्रथम दृष्ट्या मृत्यु का कारण वाहन की चपेट में आना प्रतित हो रहा था। पुलिस टीम द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई व शव को जिला अस्पताल स्थित शवग्रह में रखवाया गया। लगातार प्रयास के पश्चात शव की पहचान जयदेव निवासी बंगाल के रूप में हुई जो काफी समय से ज्वालापुर क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था। वादी राजेश खंडूजा पुत्र आर०डी खंडूजा निवासी आर्य नगर चौक ज्वालापुर की लिखित शिकायत पर कोतवाली में दर्ज मुकदमें में हत्या की संभावना को परखते हुए रेल चौकी प्रभारी विकास रावत के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की गई। विवेचना के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन ज्वालापुर से दबोचा। पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह मृतक के साथ काफी वर्षों से मजदूरी कर रहा था। साथ में नशा करने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर अभियुक्त ने भारी पत्थर से सिर कुचलकर साथी की हत्या कर दी और गिरफ्तारी के डर से जिले से बाहर भागने की जुगत में रेलवे स्टेशन पहुंच गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद कर लिया है। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस आरोपी मोहन पुत्र शिव जी बैठा निवासी भवानीपुर थाना संग्रामपुर मोतिहारी जिला बिहार को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button