उत्तराखंड

उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के स्थानांतरण होने पर चमोली पुलिस ने किया विदाई समारोह का आयोजन

राजेश कुमार उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) चमोली। आज एसपी चमोली रेखा यादव द्वारा पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के जनपद चमोली के जनपद हरिद्वार स्थानांतरण होने के फलस्वरूप पुलिस कार्यालय में भव्य विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद चमोली पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पद पर नियुक्त रहते हुए पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाना गोपेश्वर व पोखरी सर्किल प्रभारी के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया।एसपी द्वारा चमोली पुलिस के उद्देश्य को साकार करने के लिए दी गई, अभिन्न सेवा की सराहना की गई।पुलिस उपाधीक्षक को नवनियुक्ति में जाकर सकारात्मक ऊर्जा के साथ निरंतर प्रभावी पुलिसिंग करने की कामना की गई। साथ ही स्वस्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं दी गई। पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह द्वारा सराहनीय कार्य किया गया एवं परिस्थियाँ कैसी भी हो कभी भी बिना हार माने पूरी कर्तव्यपरायणता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया गया। उक्त विदाई समारोह में अपने वक्तव्य के दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भावुक होकर एसपी चमोली व समस्त पुलिस बल का आभार व्यक्त किया गया तथा चमोली पुलिस के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए दिए गये सहयोग का धन्यवाद किया। विदाई समारोह कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अधिकारी व कर्मियों द्वारा मृदुभाषी, सहनशील एवं उदार स्वभाव की पुलिस अधिकारी होने की बात बताते हुए पुलिस उपाधीक्षक के साथ किये गये कार्यो का अनुभव व्यक्त किया।साथ ही नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाओं के साथ भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया। उक्त विदाई अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button